सभी को हैरान कर रहा 2.6 किलोग्राम वजनी यह नींबू, इतना बड़ा कि एक हाथ में ना समाए

By: Ankur Wed, 01 Sept 2021 3:35:58

सभी को हैरान कर रहा 2.6 किलोग्राम वजनी यह नींबू, इतना बड़ा कि एक हाथ में ना समाए

आज के समय में तकनिकी और कई प्रयोगों के चलते उन्नत किस्म की फसलें बाजार में देखने को मिल रही हैं। इस बीच एक हैरान करने वाला नींबू देखने को मिला हैं जो इतना बड़ा है कि एक हाथ में आसानी से ना समा पाता हैं। आमतौर पर नींबू 30 से 40 ग्राम के देखने को मिलते हैं। लेकिन इस अनोखे नींबू का वजन 2.6 किलोग्राम हैं। यह नींबू ऑस्ट्रेलिया में पाया गया है। जहां इसे एक कपल ने अपने गार्डन में उगाया है। रिपोर्ट्स की माने तो जिस कपल ने इस नींबू को उगाया है। उन्होंने इसे मेसिला पालिनकास नाम की लोकल शेफ को दे दिया है। मेलिसा इथॉस देली एंड डाइनिंग रूम की मालिकन भी हैं। इस विशालकाय नींबू को दुनिया के सामने लाने का काम मेलिसा ने ही किया है।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नींबू की अलग-अलग तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही ये जानकारी भी दी है कि आखिर ये किस तरह का नींबू है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्टल में कहा, ‘मैंने कुछ रिसर्च की और फिर गूगल पर विशालकाय नींबू डालकर सर्च किया तो पाया कि ये पोन्डेरोसा नींबू (ponderosa lemon) होते हैं और इटली के एक शहर अमाल्फी से ये उत्पन्न हुए हैं। इसका स्वाद भी खारा नहीं है, बल्कि ये खट्टा-मीठा है।’ मेलिसा ने नींबू से जुड़े दो पोस्ट किए हैं। जिसमें एक में उन्होंने इसके बारे में सबकुछ बताया है, जबकि दूसरे में उन्होंने नींबू को दो टुकड़ों में बांट दिया है और उसके पील के बारे में जानकारी दी है।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : अवैध शराब के खिलाफ मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी, अहमदाबाद पहुंचाई जा रही थी अलग-अलग ब्रांड की 24 पेटियां

# जयपुर एयरपोर्ट पर नहीं हो पाया कोरोना रेपिड जांच सेटअप, दुबई के लिए शुरू होने वाली 3 फ्लाइटें हुई स्थगित

# राजस्थान : ढाई महीने के मॉनसून के बावजूद 14 जिले सूखे के कगार पर, अगले 10 दिन अच्छी बारिश की उम्मीद

# नागौर : ट्रक व स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर में गई दो दोस्तों की जान, कार के उड़े परखच्चे और फंसे दोनों शव

# भीलवाड़ा : पत्नी व साढू से हुए विवाद में टीशर्ट से फंदा लगा की आत्महत्या, पिता ने जताई हत्या की आशंका

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com